![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656999189-WhatsApp Image 2022-07-04 at 5.01.57 PM.jpeg)
वाराणसीः पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ की जा रही प्रभावी कार्रवाई के क्रम में सोमवार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बद्री पुत्र स्व0 श्यामदेव व अभियुक्ता लल्ली देवी पत्नी बद्री निवासीगण उमरहां से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. बद्री पुत्र स्व0 श्यामदेव निवासी ग्राम उमरहां थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 68 वर्ष।
2. लल्ली देवी पत्नी बद्री निवासी ग्राम उमरहां थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 65 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1. थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ।
2. उ0नि0 राहुल मौर्य चौकी प्रभारी चिरईगांव, थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ।
3. हे0का0 अभिषेक सिंह थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ।
4. का0 पन्ने लाल थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ।
4. म0उ0नि0 नेहा थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ।
रिपोर्ट- अनंत कुमार