Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 प्रदेशः पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/वाराणसी के निर्देश पर मंगलवार अभियान चलाकर बनारस प्रयागराज के बीच गाड़ियों के साथ प्लेटफार्म पर जांच पड़ताल की गई, इस दौरान लगभग 126 लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गयेl यात्रियो से लगभग 57460 रुपये जुर्माना वसूल किया गयाlइस दौरान ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र पर भी टीम ने दस्तक दीl टीम को देख दलाल भाग खड़े हुएl

मण्डल वाणिज्य निरीक्षक/बनारस संजीत कुमार के नेतृत्व में एएसआई (आरपीएफ) दिनेश सिंह,आरपीएफ राजेश कुमार शुक्ल,मुख्य टिकट निरीक्षक एस के शर्मा,विपिन बिहारी,आर एन पाण्डेय,टिकट परीक्षक रघुनंदन यादव,राजेन्द्र, विनय यादव,प्रदीप तिवारी ने  बनारस- प्रयागराज रामबाग के बीच गाड़ियों एवम् स्टेशन के प्लेटफार्मो पर टिकट चेकिंग सह - अनाधिकृत वेंडर पकड़ अभियान चलाया गया। साथ ही ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर तत्काल टिकट काउंटर पर लाइन लगे यत्रियों की जांच-पड़ताल किया गया,जिससे कि कुछ दलाल भाग खड़े हुए।टिकट चेकिंग अभियान के द्वारा कुल 126 यात्री अनियमित एवम् बिना टिकट के पकड़े गएlजिससे कुल 57हजार 460 रुपया रेल राजस्व के रूप में वसूली कर मौके पर छोड़ दिया गया। ट्रेनों में एवम् स्टेशनों पर अवैध वेंडर नहीं पाये गये।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: