वाराणसीः इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य टीम वाराणसी शहर के सरकारी हॉस्पिटल में जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है इसी की कड़ी में आज मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा महिला वार्ड में लखनऊ से आई टीम की सदस्यों ने मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना और इलाज व उपचार से संबंधित होने वाली दिक्कतों के बारे में समझा जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा महिला एवं बाल विकास की संयुक्त समित की अध्ययक्ष नीलिमा कटियार सम्मानित सदस्य डॉ सुरभि, विधायक सलोना कुशवाहा, विधायक वंदना वर्मा, विधायक श्री बाबूलाल समेत सभी सम्मानित सदस्यो के साथ चिकित्सालय कबीर चौरा में वन स्टॉप सेंट्रल वाराणसी का भी निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय की अध्यक्षा मनीषा सिंह एस आई सी भी मौके पर मौजूद रही।
रिपोर्ट- विवेक यादव