चंदौलीः बभनीयाव ग्राम प्रधान की ओर से और ग्राम के कुछ सम्मानित व्यक्ति के सहयोग से छठ पूजा का आयोजन किया गया. ग्राम प्रधान मजू देवी और सम्मानित व्यक्ति सर्वेश दुबे (पुल्लू दुबे ) ,विनोद सिंह , प्रदीप दुबे , दुर्गेश उपाध्याय और अन्य लोगों के सहयोग से पूरा छठ घाट का साफ सफाई किया था.
वहीं सभी छठ पूजा करने आईं माता, बहनें घाट पर पूरे विधि विधान से पूजा-पाठ कीं और बेहतर व्यवस्था ऐसे आयोजन को देखकर धीना के थाना प्रभारी ने तारीफ किया.
रिपोर्ट- प्रदीप दुबे