![Shaurya News India](backend/newsphotos/1664354369-Screenshot 2022-09-28 014338.png)
अयोध्याः भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर अयोध्या में आज लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया गया. इस चौक पर 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है इस मौके पर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. अयोध्या में आज सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर पीएम मोदी का वीडियो संदेश भी सुनाया गया.
वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री भी जुड़े रहे इस मौके पर अयोध्या के सभी भाजपा नेता जनपद के अधिकारी अयोध्या के पूज्य संत लता मंगेशकर के परिवारी जन आदि उपस्थित रहे.
आपको बता दें की लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उनके नाम पर चौक का ऐलान किया था. जिसका आज उन्होंने उद्घाटन किया सरयू तट के किनारे नया घाट क्षेत्र में स्थित लता मंगेशकर चौक आकर्षण का कारण बनी हुई है.
जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार राम सुतार ने बनाया है. इस वीणा पर माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दो मोर भी बने हुए हैं. एक महीने में 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी