Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जनों की संख्या में छात्रों ने पंत प्रशासनिक भवन के बाहर सभी लोग जूट कार धरने पर बैठ गए। छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर पर छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया। वहीं छात्रों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर विद्यापीठ चौकी के पुलिसकर्मी और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच कर छात्रों को मनाने में जुटी हुई है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का आरोप है कि छात्र संघ चुनाव इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया।
ऐसे में आगामी शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव की तैयारी करने वाले छात्रों के द्वारा चुनाव प्रचार विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। जिस पर चीफ प्रॉक्टर ने आपत्ति दर्ज करते हुए छात्रों को चुनाव प्रचार न करने की हिदायत दी गई। चीफ प्रॉक्टर पर आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने छात्र संघ चुनाव का प्रचार करने वाले एक छात्र को अभद्रता से बात करते हुए थप्पड़ मार दिया। जिससे आक्रोशित होकर सभी छात्र धरने पर बैठ गए। और चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों में अभिषेक मिश्रा, शिवम यादव, विकास, मणिपाल, चंदन मौर्य मिथिलेश गुप्ता, जय जायसवाल, सनी कनौजिया, अभय गिरी, उज्जवल चौरसिया, रोहित पाल, मनीष कुमार, और पियूष पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: