वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आज वाराणसी दौरे पर हैं. मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी गुरुवार को काशी में श्री काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन पूजन किया. इसके बाद मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी ने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण किया और विकास कार्यों का जायजा भी लिया. इसके बाद मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी मंडलायुक्त सभागार में G20 की तैयारियों में शामिल आला अधिकारियों के साथ बैठक की
इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के साथ आयुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राज लिंगम भी मौजूद रहे. जानकारी मिल रही है कि दिन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा डीएम और एसएसपी के साथ कानून व्यवस्था और विकास योजनाओं को भी जानेंगे
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी