Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः 9 जनवरी क्षेत्र पंचायत कमासिन अंतर्गत 55 ग्राम पंचायतों के संरक्षित गोवंशो का माह अगस्त से दिसंबर 22 तक का भुगतान न होने ,मजदूरों की शासन से निर्धारित मजदूरी ₹213 में ग्राम पंचायत नरेगा की मजदूरी न करने एवं एन एम एम एस ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज न हो पाने की समस्या युक्त ज्ञापन पत्र प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कमासिन को देकर 1 सप्ताह में समस्या के निराकरण की मांग की है.
 
प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने अपने साथी ग्राम प्रधान कमासिन ,मुसीवा,चकरेही परसौली , कुचौली, बेर्राव, अंदौरा ममसी खुर्द बेनामऊ ,अरवारी , चरका ,खरौली, दतौरा , कुमेढ़ा सानी, मुड़वारा ,पाली ,राघोपुर, अंडौली बंथरी ने अपने हस्ताक्षरित ज्ञापन पत्र में खंड विकास अधिकारी कमासिन अमित यादव को बताया की गौशालाओं में संरक्षित गोवंश भीषण ठंड में परेशान हैं.

 शासन से धन न मिलने से व्यवस्था में भारी दिक्कतों के साथ किसी तरह से गोवंशो का पालन पोषण किया जा रहा है. नरेगा मजदूरों की उपस्थिति ऐप में दर्ज ना होने के कारण मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा जिससे मजदूर कार्य करने को  तैयार नहीं हैं. यदि समस्याओं का निदान एक सप्ताह के अंदर न हुआ तो मजबूरन ग्राम पंचायत का कार्य बंद करना पड़ेगा और संरक्षित गौबंशो को छोड़ना पड़ेगा.

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: