Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुवाडीह क्षेत्र के कंदवा -खैरा मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक सिद्धार्थ की मौत हो गई, मौके से चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.


मिली जानकारी के अनुसार कंदवा दलित बस्ती निवासी बालक सिद्धार्थ कक्षा 3 का छात्र था तथा व अपने पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था पिता बच्चे लाल शहर के बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं. शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे सिद्धार्थ किसी कार्यवश साइकिल लेकर निकला अभी सिद्धार्थ कंदवा से खैरा जाने वाले मार्ग पर पहुंचा था तभी कन्दवा की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ,बरेका चौकी इंचार्ज विनोद पटेल तथा उप निरीक्षक बृजेश सिंह ,उप निरीक्षक मनोज कुमार ,उप निरीक्षक देवराज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गयें. मृतक सिद्धार्थ की माता माला देवी व दादी का रो-रोकर बुरा हाल था. मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पीएम के लिए भेजा.
 

इस खबर को शेयर करें: