Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर एक 15 साल के लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.  सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट कि लोहता पुलिस मौके पर पहुंच गई है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक की हत्या उसके दो किशोर दोस्तों ने की है उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें का गठन कर तलाश कर रही है.

लोहता थाना अंतर्गत महमूदपुर तकिया मोहल्ला की रहने वाली नुरुल निशा के घर में उसकी बेटी गुड़िया बानो अपनी दो बेटियों और दो बेटों के साथ वर्षों से रहती है. गुड़िया के पति वजीर की मृत्यु हो चुकी है. गुड़िया बानो का छोटा बेटा हुसैन उम्र 15 वर्ष बुनकारी का काम करता था
वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर ही पास के ही महमूदपुर में क्रिकेट खेलने जाया करता था.

 बताया जा रहा है कि आज शाम की वह क्रिकेट खेलने गया था लेकिन इसी दौरान उसके किशोर दोस्तों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर उसके दोस्त दोनों ने किसी धारदार औजार से उसके गले पर मारा जिससे हुसैन वही तुरंत घायल होकर गिर पड़ा और अन्य लड़कों ने तुरंत इसकी घटना की सूचना हुसैन के परिजनों को दी आनन-फानन में हुसैन के परिजन अपने लड़कियों को लेकर चांदपुर स्थित पास के अस्पताल में गए लेकिन डॉक्टरों वहां उसे मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट-  जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: