वाराणसीः लगातार बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर जहां प्रशासन सख्त है एवं इस तरह की भ्रामक खबर को फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कर रही थी लेकिन वाराणसी के कैंट स्टेशन स्थित विजयानगरम मार्केट में एक महिला ने बच्चा चोरी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा जिसके बाद बच्चा चोर को लोगों ने जमकर पिटाई की इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अभियुक्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले गई.
वाराणसी में विजयानगरम मार्केट में एक युवक डेढ़ साल के बच्चे को दूध पिलाने के लिए बाबा जी भोजनालय दुकान पर पहुंचा जहां पर उसने बच्चे को दूध पिलाने के लिए दूध मांगा दूर बैठी एक महिला ने जब यह देखा तो उसे शक हुआ, जिस पर महिला ने उससे पूछताछ की तो युवक बता नहीं पाया तब लोग समझ गए कि यह बच्चा चोरी कर लाया गया है. जिसके बाद स्थानीय नागरिकों द्वारा बच्चे को गोद में लेकर उसकी पिटाई की गई.
दूसरी तरफ बच्चे के मां , बाप करीबन 1 घंटे से अपनी बच्चे के खोजबीन में लगे थे सूचना मिलने पर जब पहुंचे तो उनका लड़का दिखा लोगों ने उसे उसकी मां पापा को दे दिया. युवक ने बताया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाला था जो वाराणसी में काम करता है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला