Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के 54वें एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के 14 वार्षिक खेल-कूद के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी. उपप्रबन्धक मुकुल पाण्डेय एवं अजुन पाण्डेय तथा अध्यापकों ने पुष्प वर्षा तथा तालियों  के साथ मुख्य अतिथि को मधासीन कराया. 

कार्यक्रम का उद्घाटन डा० दयाशंकर मिश्रा (दयालु गुरु) मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) संचालिका डॉ जयशीला पाण्डेय दोनों विद्यालय की प्राचार्या तथा महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से किया गया. तदोपरान्त मुख्य अतिथि का यो द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पाण्डेय द्वारा बैज अलकरण कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया.

तत्पश्चात मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा खेलकूद के विविध कार्यक्रमों में भाग लिए बच्चों का जलेबी रेस, फ्रॉग रेस, वेजिटेबल रेस, पोटेटो पुटिंग, बॉटल फिलिंग रेस तथा बड़े बच्चों का रेस लोंग जप, हाई जप, शार्ट पुट पेस एवं करम खेल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और इनके बहुमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी अति आवश्यक है. विद्यालय की संचालिका डॉ जयशीला पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और बच्चों को यह संदेश दिया कि खेल-कूद में बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

 अब विश्वविद्यालय समूह के प्रतंत्र से जुड़े हुए मुकुल पाण्डेय एवं मंजुल पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विजय शंकर मिश्र बाल विद्यालय प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पाण्डेय तथा बाल विद्यालय डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
 

इस खबर को शेयर करें: