Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रामनगर के टेंगरा मोड स्थित सी बी एस ई से सम्बंध संस्था दयावती मोदी एकेडमी में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रधौगिकी दिवस के अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर सौर्य ऊर्जा,जल से बिजली बनाने की प्रक्रिया का सजीव प्रस्तुतिकरण किया. छात्रों ने भौतिकी व मनुष्य जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी मनमोहक मॉडल बनाकर सजीव स्पष्टीकरण किया. विद्यालय के उपप्रधानाचार्य दीपक शर्मा के निर्देशन में छात्रों ने वैश्विक स्तर पर विकसित हो रही तकनीक के आधार पर विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाये. इस मॉडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में गाँधी हाउस की प्रचेता भारद्वाज,समीक्षा व सौम्या की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 वहीं, पटेल हाउस की आकृति,आरुषि व सावन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. टैगोर हाउस की मौली व समृद्धि के मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सांत्वना पुरस्कार नेहरू हाउस की रिद्धि सिंह,अनुष्का सिंह व दिव्या सिंह को मिला. सीनियर ग्रुप में नेहरू हाउस के छात्र सृजिता, विनीत व प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं इसी हाउस के इशिता,विष्णुप्रिया व शाम्भवी के द्वारा बनाये गए मॉडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर गांधी हाउस के अर्पिता, अदिति व हर्षित द्वारा बनाया गया मॉडल रहा.

 प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रंजन रॉय ने कहा कि कोई भी देश तकनीक के सहारे ही विकसित देश की श्रेणी में पहुंचता है. उन्होंने कहा कि प्राधोगिकी विकास परिषद द्वारा पहली बार वर्ष 1999 में राष्ट्रीय प्रधौगिकी दिवस मनाया गया था. जिसके बाद से हम प्रति वर्ष प्रधौगिकी दिवस मानते है. इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य दीपक शर्मा,शरद श्रीवास्तव,हेड मिस्ट्रेस मंजू सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव,अर्पिता मुखर्जी,यतेन नारायण मिश्रा आदि अध्यापकगण मौजूद रहे.

इस खबर को शेयर करें: