Bhadohi : गोपीगंज थाना क्षेत्र के दल्लूपुर पुर गांव से गायब हुए बच्चे आशीष, सलमान व मुमताज रोहनिया मे मिलेlसोशल मीडिया से मिली जानकारी पर रोहनिया पहुची पुलिस बच्चों को गोपीगंज ले आयीl
गांव के नट बस्ती के तीन मासूम बच्चे गांव के समीप स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आ गये थेl तीनो बच्चे वाराणसी की ओर जाने वाली किसी ट्रेन मे बैठ कर रोहनिया पहुंच गये थेl बच्चे रेलवे स्टेशन पर उतर कर सड़क पर पहुंच गयेl
सड़क पर लावारिस दशा में टहल रहे बच्चों पर रोहनिया प्रभारी निरीक्षक की नजर पड़ी तो उन्हें थाने ले आये जहा सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम आशीष,सलमान व मुमताज तथा पिता का नाम योगेंदर नट ग्राम दल्लूपुर गोपीगंज हनुमान मंदिर के पास बतायाlरोहनिया पुलिस से मिली जानकारी पर पहुची पुलिस उन्हें देर रात गोपीगंज ले आयीl इधर बच्चों के गायब होने से परेशान परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे lपुलिस परिजनो को थाने बुलाकर बच्चों को उन्हें सुपुर्द कर दियाl परिजनो को कड़ी हिदायत दी उनका ध्यान रखेंl
रिपोर्ट - जलील अहमद