Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: स्वतंत्रता सेनानी प्रभुनारायण सिंह पीजी कालेज चोलापुर में बुधवार को छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन और टैबलेट बाटा गया. इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार बघेल की मौजूदगी में बी.ए के 272 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और एम.ए. के 64 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया.  

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चोलापुर राजेश सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जा रहा है. इसका आप लोग सदुपयोग करेंगे. इसके दुरुपयोग से आपको बचना है. आपकी पढ़ाई और भविष्य की तरक्की के लिए सरकार ने यह स्मार्टफोन और टैबलेट आपको दिया है. 

 

राजेश सिंह ने कहा कि आपका भविष्य को संवारने की मंशा उत्तर प्रदेश सरकार की सफल हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने और संचालन प्रदीप सिंह ने किया. इस अवसर पर जयनाथ सिंह, मनीष सिंह, राधेश्याम शुक्ला, सुरेश तिवारी, बिपिन तिवारी,राहुल जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

इस खबर को शेयर करें: