वाराणसीः पुलिस आयुक्त कमिश्चनरेट वाराणसी महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणो जोन महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के कुशल निर्देशन में रोकथाम जुर्म जरायम व विभिन्न मुकदमों में वांछित वारंटियों/अभियुक्तों के घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए. थाना चोलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 विकास पाण्डेय का० शिवशंकर सिंह चौहान,का0सत्य प्रकाश यादव एवं उ0नि0 राज दर्पण तिवारी,उ0नि0 हरिकृष्ण यादव,उ0नि0 अलोक रंजन सिंह,उ0नि0 शिवम,हमराह का0अजय यादव,का रामजी यादव के साथ धरसौना तिराहे 03 चोर वीर लोरिक इंटर कालेज से कुछ दूर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गये व्यक्ति,सूरज बनवासी पुत्र राधे बनवासी, निवासी परसोधा थाना अदलहाट जनपद मिरजापुर उम्र लगभग 22 वर्ष बताया. जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके पैंट के दाहिने जेब से एक जोडी छोटे बच्चो का सफेद धातू का कडा जिसमें घुघरु व नीले रंग का मोती दाना लगा है तथा सफेद धातू की एक जोडी पायल बरामद हुआ व पैट के बाये जेब में तीन पाँच पाँच सौ की नोट कुल 1500 /- रुपये नगद बरामद हुआ तथा पकडे गये,सुरेश बनवासी पुत्र स्व0 रामा बनवासी निवासी ग्राम छताव थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी उम्र लगभग 34 वर्ष बताया.
जिसकी जामा तलाश ली गयी तो उसकी जैकट के दाहिने जेब से एक जोडी सफेद धातू का पायल तथा सफेद धातू की कछुआ वाली अंगुठी बरामद हुआ तथा बाये जेब से पाँच सौ की 2 नोट व सौ की 2 नोट कुल 1200 रुपये बरामद हुआ,पप्पू बनवासी पुत्र रामबृक्ष बनवासी निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र लगभग 36 वर्ष बताया. जिसके जामा तलाशी से उसके लोवर के दाहिने जेब से पीली पालीथीन में रखा पीले धातू का नाक का नथुनी व दो अदद सफेद धातू का गले का चैन बरामद हुआ तथा लोवर के बाये जेब से पाँच सौ का 3 नोट व सौ की 3 नोट कुल 1800 रुपये बरामद हुआ.
अभियुक्तगणो ने बताया कि दिनांक 21/22.12.2022 की रात्रि में बेला गोदाम स्थित एक सोनार की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी आलमारी को उठाकर कुछ दूरी पर स्थित सरसों के खेत में ले जाकर आलमारी तोडकर समस्त चाँदी के जेवरात व एक सोने की नथुनी तथा कुछ पैसे चोरी किये थे. हम लोगो के साथ में बबलू बनवासी पुत्र रामबृक्ष, निवासी घनश्यामपुर थाना बलुआ घाट जिला चन्दौली तथा विशाल बनवासी पुत्र अज्ञात निवासी. निहालापुर थाना केराकत जौनपुर भी थे हम लोग साथ में रहकर चोरी किये थे तथा जितना हम लोगो ने माल चोरी किया था.
वह चाँदी के गहने बबलू के बताने पर चहनिया बाजार थाना बलुआ जिला चन्दौली स्थित एक सोनार की दूकान पर 40 हजार रुपये में बेच दिया है और कडाई से पूछताछ करने पर सूरज बनवासी ने दबे स्वर में धीरे धीरे बताया कि साहब दिनांक 29/30.12.2022 को हाजीपुर बाजार में सौरभ स्वर्णकला व ठीक उसी के बगल माँ नन्दनी स्वर्णकला केन्द्र तथा सुभम ज्वैलर में भी मैने मटरु,बसंता,जितेन्द्र व रोहित यादव के साथ मिलकर लोहे के सब्बल की मदद से शटर चाड कर चोरी किया था.
अभियुक्तगणो की निशादेही पर राहुल ज्वैलर्स दुकान पर मोनू वर्मा पुत्र राजेन्द्र सेठ निवासी पपौरा थाना बलुआ जनपद जेवरात व एक सोने की नथुनी तथा कुछ पैसे चोरी किये थे. हम लोगो के साथ में बबलू बनवासी पुत्र रामबृक्ष, निवासी घनश्यामपुर थाना बलुआ घाट जिला चन्दौली तथा विशाल बनवासी पुत्र अज्ञात निवासी.
निहालापुर थाना केराकत जौनपुर भी थे हम लोग साथ में रहकर चोरी किये थे तथा जितना हम लोगो ने माल चोरी किया था वह चाँदी के गहने बबलू के बताने पर चहनिया बाजार थाना बलुआ जिला चन्दौली स्थित एक सोनार की दूकान पर 40 हजार रुपये में बेच दिया है और कडाई से पूछताछ करने पर सूरज बनवासी ने दबे स्वर में धीरे धीरे बताया कि साहब दिनांक 29/30.12.2022 को हाजीपुर बाजार में सौरभ स्वर्णकला व ठीक उसी के बगल माँ नन्दनी स्वर्णकला केन्द्र तथा सुभम ज्वैलर में भी मैने मटरु, बसंता, जितेन्द्र व रोहित यादव के साथ मिलकर लोहे के सब्बल की मदद से शटर चाड कर चोरी किया था.
अभियुक्तगणो की, निशादेही पर राहुल ज्वैलर्स दुकान पर मोनू वर्मा पुत्र राजेन्द्र सेठ निवासी पपौरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष से 1.5 किग्रा चादी के आभूषण बरामद किये गये. प्रकाश में आये अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर गिरफ्तारी अन्य दूकानो के चोरी गये माल की विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र,उ0नि0 विकास पाण्डेय,का० शिवशंकर सिंह चौहान,का0सत्य प्रकाश यादव,उ0नि0 राज दर्पण तिवारी,उ0नि0 श्री हरिकृष्ण यादव,उ0नि0 अलोक रंजन सिंह,उ0नि0 शिवम,का0 अजय यादव,का रामजी यादव मौजूद रहे.
रिपोर्ट- दुर्गेश