डाला सोनभद्रः पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व चोपन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बिते शनिवार शाम चार बजे के करीब पंकज कुमार गौतम पुत्र शिव प्रसाद निवासी बाड़ी डाला को उसके घर से चोपन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से को 01 किलो 475 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया. वहीं एनडीपीएस एक्ट धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ,डाला चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार गुप्ता, हे0का0 आलोक कुमार पाण्डेय का0 आनन्द कुमार ,का0 मंजीत सरोज का0 संदीप शुक्ला शामिल रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया