डाला सोनभद्रः स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के चोपन रेलवे क्रासिंग के पास से चोपन पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व नगर क्षेत्राधिकारी पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत चोपन पुलिस के द्वारा सोमवार को मुखबिर के सटीक सूचना पर चोपन रेलवे क्रासिंग के पास से पुलिस ने एक नाजायज गांजा तस्कर को धरदबोचा.
साथ ही तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त धर्मराज साहनी उर्फ गोरख पुत्र दुर्गा प्रसाद साहनी निवासी चोपन बाजार के पास से एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया. जिसके उपरांत चोपन थाना प एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफतार को न्यायालय भेजा जा रहा है. इस दौरान टीम में नवनीत कुमार चौरसिया हे.का. सुरेन्द्र प्रताप यादव शामिल रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया