Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः सरकार के तरफ से किसानों के लिए संचालित कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव गांव में जाकर किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे है जिससे किसानों को सरकार के तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी क्रम में वृहस्तिवार को डीघ ब्लॉक के बेरासपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया जहां पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुना और कई का त्वरित समाधान किया और कुछ किसानों की समस्या के समाधान के लिए कुछ समय लिया गया।

वृहस्तिवार को बेरासपुर पंचायत भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रम में एक दर्जन किसानों ने सुधार करने के लिए कागजात जमा किया, 30 किसानों का त्वरित सुधार किया गया तथा दो दर्जन किसानों का योजना में नामांकन किया गया। चौपाल में कृषि विभाग के एडीओ डाॅ ए के संत ने बताया कि सरकार के तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान को मिले इसके लिए विभाग हर तैयार है और कार्य भी हो रहा है।

बताया कि किसानों के सहूलियत के लिए हर ग्राम सभा में कृषि चौपाल लगाकर किसानों से जुड़ी समस्याओं को सुना जा रहा है और यथाशीघ्र समाधान भी किया जा रहा है। इस मौके पर बेरासपुर के ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारी सोच हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा में जो भी सरकार की योजना है उसे पूरा पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हूं।

कृषि चौपाल में किसान सहायक मनोज कुमार यादव और बृजलाल ने भी किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कृषि चौपाल में ग्राम सभा के किसानों के अलावा कृषि विभाग के एडीओ डाॅ ए के संत, ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार, किसान सहायक मनोज कुमार यादव, बृजलाल, रोजगार सेवक कमलेश कुमार,  ग्राम पंचायत सहायक पिंटू, अशोक मिश्र, विजय मिश्र, सत्येन्द्र तिवारी, जटाशंकर यादव, मुन्ना दूबे समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कृषि चौपाल को लेकर किसानों ने सरकार की खूब सराहना की।            

रिपोर्ट- विजय तिवारी

इस खबर को शेयर करें: