गाजियाबादः विजयनगर थाना क्षेत्र की जल निगम चौकी प्रभारी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगा है. पूरा मामला कनावनी के अजित प्रजापति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर विद्यार्थी प्रमुख का हैं. उनका कहना है कि वह अपने दोस्त अतुल को उनके घर छोड़ने के लिए आए थे. इस बीच उन्हें हिंडन पुल के पास जल निगम चौकी प्रभारी ने रोक लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाइक के सभी सभी दस्तावेज पूरे थे साथ ही उन्होंने हेलमेट भी लगाया हुआ था. बावजूद इसके उनका चालान काट गया. विरोध करने पर अतुल को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने का कारण पूछे ने लगे तो उन्हें धमकाया गया.
घटना के बाद आर एस एस और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उनके साथ धरने पर बैठ गए. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम में चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत दी. सीओ सिटी प्रथम अंशू जैन का कहना है कि चेकिंग के दौरान बाइक सवारों के संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया था. पिटाई के संबंध में जांच कराई जाएगी. अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है