Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने दो थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. मिर्जामुराद थानाध्यक्ष को फूलपुर थानेदार बनाया है, चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड को मिर्जामुराद को मिर्जामुराद थाने का प्रभार दिया है.

बच्चा चोरी गैंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड आनंद कुमार चौरसिया को इनाम के तौर पर मिर्जामुराद थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इस बात से विभाग में काफी चर्चा है पुलिस डिपार्टमेंट काफी खुश है


वहीं ,पुलिस थाना प्रभारी रहे प्रवीण सिंह को कमिश्नर ने प्रभारी डीसीआरबी बनाया है. मिर्जामुराद थाना अध्यक्ष रहे दीपक कुमार राणावत को फूलपुर बनाया गया है. दीपक कुमार राणावत को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रधान संघ के कुछ लोग नाराज चल रहे थे. जिसके बाद दीपक कुमार राणावत को वहां से हटाकर फूलपुर भेजा गया है.


बता दें चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड ने अफसरों के निर्देश पर बच्चा चोरी  में काफी मेहनत किया था. झारखंड और राजस्थान में किए गए कार्य को लेकर अफसर काफी खुश थे अभी से अनुमान लगाया गया था कमिश्नर पुलिस के अफसर तेजतर्रार दरोगा को इनाम दे सकते हैं दुर्गाकुंड चौकी पर तैनात आनंद कुमार चौरसिया अपने कुशल कार्यशैली के लिए जाने जाते थे इनका पब्लिक के साथ काफी अच्छा बर्ताव भी था लोग दुर्गाकुंड चौकी पर ऐसे दरोगा को पाकर काफी खुश थे बड़े-बड़े मामलों को चौकी पर समझा-बुझाकर खत्म कराते थे जिससे कि किसी पर भी मुकदमा ना हो अपने कुशल नेतृत्व के कारण मामले को खत्म कराते थे 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: