Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  कुतलु पुर स्थित खेदु पहलवान से होकर राम नगर चौराहे तक आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों ने भाजपा सभासद संतोष शर्मा एवं भाजपा नेता हंसराज यादव के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया. 
भाजपा सभासद संतोष शर्मा का कहना था कि बहुत पहले सीसी रोड बनाते समय रोड के दोनों तरफ बने नालियों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराया गया जिस कारण मुख्य मार्ग पर जल जमाव होता है. यह मार्ग राम नगर चौराहे को जोड़ता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों का रास्ता सुगम हो सके ऐसे मुख्य मार्ग पर काफी जल जमाव होना ठीक नहीं है. इस मार्ग से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय नजदीक पड़ता है  मरीजों को आने जाने के लिए यह मार्ग बिल्कुल आसान है.
 मार्ग के दोनों तरफ नाली से जल निकासी नहीं होने से जल जमाव की स्थिति बराबर बना रहता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लोग काफी परेशान है. भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि मार्ग के दोनों तरफ के नालियों को अति शीघ्र सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो हम भारतीय जनता पार्टी कें कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.       

 प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा सभासद संतोष शर्मा पूर्व सभासद लल्लन सोनकर, भाजपा नेता हंसराज यादव, डॉ श्रीकांत तिवारी , सुरेश कुशवाहा, अजय मौर्या, नवीन कनौजिया, छोटू पाल प्रवीण कनौजिया, सुनील बचाऊ, राजू, प्रभु, तरुण, रामकिशन, शिव मौर्या, शशि कुमार, घूरे यादव आदि लोग थे.

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: