मुरादाबादः छजलैट थाना क्षेत्र में कैच की पुलिया पर स्थित सिटी नर्सिंग होम आजकल चर्चा में चल रहा है. सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर मोहम्मद उमर के खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी शमा खान ने थाना छजलेट पर सिटी नर्सिंग होम और डॉक्टर उमर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई. शमा खान ने बताया कि आठ साल पूर्व मेरी शादी डॉक्टर उमर से हुई थी जिससे मुझे एक बच्ची भी है, जिसकी उम्र सात वर्ष है. कई वर्षों से मैं दर-दर भटक रही हूं लेकिन मुझे या मेरी बेटी को किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं मिलता. मुझसे पहले भी एक पत्नी है जिसका नाम शबनम फातिमा है जो इस्लाम नगर में सरकारी हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करती हैं.
वह भी पिछले कई वर्षों से अपना हक लेने के लिए परेशान घूम रही है. शमा खान का कहना है की मैं अपना हक लेने के लिए सिटी नर्सिंग होम पहुंची तो मुझे मेरे पति वार मेरी नंद ने मेरे साथ पूरी तरह मारपीट की क्षमा का कहना है कि इस समय सिटी नर्सिंग होम में एक भी मरीज नहीं है. जबकि सीखने वाली लड़कियों की भरमार है शमा खान ने बताया कि सिटी नर्सिंग होम में रहने वाली महिला भी उनकी पत्नी है. आखिर कब तक यह इसी तरह लड़कियों की जिंदगी खराब करता रहेगा. सामान्य बताया कि वह नर्सिंग होम नहीं बल्कि आशिकी का अडृडा बन चुका है. मैं और मेरी बेटी पिछले कई सालों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं किसी तरह का कोई खर्च हमें नहीं मिलता है. सामान्य प्रार्थना पत्र देते हुए प्रभारी छजलेट से इंसाफ की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट- आरती यादव