Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना, राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 29.07.2022 को नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की छमाही बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए अंजली गोयल, अध्‍यक्ष, नराकास एवं महाप्रबंधक बरेका ने कहा कि सभी कार्यालय प्रशासनिक कार्यों को जनभाषा हिंदी में करें. राजभाषा में कार्य करके हम जनता की समस्‍याओं का समुचित समाधान कर सकते हैं एवं उनके मन में प्रशासन के प्रति विश्‍वास जगा सकते हैं.

 उन्‍होंने 14 एवं 15 सितम्‍बर, 2022 को सूरत में होने वाले अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन की चर्चा करते हुए सभी सदस्‍य कार्यालयों से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्‍होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को बैठक में उपस्थित होने एवं समय से रपट भेजने का निर्देश दिया.

बैठक में प्रेक्षक के रूप में शामिल निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक कार्यान्‍वयन, गृह मंत्रालय ने नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी कार्यों में शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करें एवं धारा 3(3) के अनुपालन पर विशेष ध्‍यान दें. केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने तकनीकी गोष्ठियों के आयोजन पर बल दिया.

इसके पूर्व अनंत सदाशिव, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी, बरेका एवं उपाध्‍यक्ष, नराकास ने सभी प्रतिनिधियों का स्‍वागत करते हुए रचनात्‍मक प्रयासों से अवगत कराया. बैठक का संचालन करते हुए समिति के सदस्‍य सचिव एवं बरेका के वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के सभी मदों की प्रगति से समिति को अवगत कराया. इस अवसर पर वाराणसी स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय निगमों एवं स्वायत्तशासी संगठनों के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

रिपोर्ट- अनंत कुुमार

इस खबर को शेयर करें: