Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: कई वर्षों से चिकित्सको के साथ मिलकर गरीबो की सहायता करने वाले स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक डॉ0 आर0 के0 बक्शी जो कि निरन्तर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते हैं  दिनांक 9 मई को बच्चों को निः शुल्क शिक्षा देने वाली संस्था शुभ्रा शोसल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के  अध्यक्ष सिकन्दर मौर्य डॉक्टर साहब के कार्यो से प्रभावित होकर उनके सिगरा स्तिथ क्लीनिक पर मिले व अपनी संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर गाँवो में चिकित्सा शिविर लगाने का निवेदन किया।

      दोनों संस्था अध्यक्ष काफी देर तक समाजसेवा से जुड़ी बातें करते रहे व स्वास्थ्य समस्याओं को कैसे दूर किया जाये इस पर चर्चाये होती रही।

डॉ0 बक्शी व्हाट्सएप हेल्पडेस्क भी चलाते है यदि कही भी किसी को समस्या होती है तो अन्य चिकित्सको के साथ तत्काल उचित परामर्श दिया जाता है।

डॉ0 बक्शी ने बताया कि वे थानों में भी चिकित्सा शिविर लगायेंगे प्रशासनिक कर्मचारियों को बीपी सुगर की समस्या अधिक देखी जाती है समय समय पर उन लोगो की काउंसलिंग भी की जायेगी।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: