Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः श्री नेमीरा मेमोरियल सोसायटी द्वारा डॉली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मान पाने वाले सत्र 2022-2023 के 10वीं व 12वीं के समस्त बोर्ड (सी.बी.एस.ई, आई.सी.एस.ई. , यू.पी.) के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं रहे।
श्रीनेमीरा  मेमोरियल सोसायटी जिसकी नीव वर्ष 2017 में स्व. श्री नेमीचंद मित्तल जी व स्व. श्रीमती मीरा मित्तल जी की याद में सोसाइटी की स्थापना की गई। यह सोसाइटी अनाथ बच्चों के लिए पूर्ण रूप से आज तक समर्पण रही है व आगे भी तत्पर तैयार रहेगी। इस सोसाइटी द्वारा अनेकों अनाथ बच्चों को परीक्षण आधारित स्कॉलरशिप प्रदान कराई जाती है। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा जी व गेस्ट ऑफ ऑनर व डी.एस.पी डॉ.सुकन्या शर्मा आमंत्रित थे।
कार्यक्रम में सोसायटी प्रेसिडेंट  अतुल बंसल , सेक्रेटरी वीरेन्द्र कुमार मित्तल , सोसायटी सदस्य मनीष कुमार मित्तल, अंजू बंसल, डोली मित्तल रीना जालान , डॉ. स्वाति चंद्रा,  व आगरा जिला के समस्त विद्यालयों के निर्देशक व प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। जिसके बाद सभी ने समस्त रूप से मां सरस्वती एवं श्री नेमीचंद मित्तल व मीरा मित्तल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में 1000 से भी अधिक छात्र सम्मिलित हुए व सभी छात्रों को 
सोसाइटी व अतिथिगणों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
सम्मान पाना हर छात्र के लिए खास होता है। इस को ध्यान में रखते हुए सोसाइटी ने हर उस एक छात्र का सम्मान किया, जिसने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। यह सम्मान पाकर छात्रों का दिल प्रफुल्लित हुआ और साथ ही सभी छात्रों के अभिभावकों ने सोसाइटी के इस सराहनीय कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की |
सोसायटी  संस्थापक व अध्यक्ष अतुल बंसल  ने कहा कि इस कार्यक्रम में सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे की चमक और निखर कर बाहर आई है। 
सोसाइटी सेक्रेटरी  वीरेन्द्र कुमार मित्तल  ने बताया कि वह यह कार्यक्रम हर वर्ष कराते हैं जिससे हर बच्चे  सम्मान प्राप्त कर पाए व वह सम्मान पाकर अपने आपको और अच्छे से निखार पाए। 
सोसाइटी सदस्य मनीष कुमार मित्तल,  अंजू बंसल, डोली मित्तल, रीना जालान , डॉ स्वाति चंद्रा ,  ने आए हुए सभी अतिथिगणों  को कार्यकम को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
अंत में आए हुए सभी अतिथिगणों व विजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निर्देशक मनोरमा दुबे , प्रधानाचार्य जोशना दुबे , गणेश नाम नागर प्रधानाचार्य चारु पटेल वप्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह ,  ममता सिंघल  अध्यक्ष हरि बोल सेवा समिति
को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नूपुर सिंघल का विशेष सहयोग रहा और उनके द्वारा संस्था के सामाजिक कार्य का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन दिशा गर्ग द्वारा किया गया व रोहित बघेल द्वारा सफल मंच संचालन किया गया व रोहित गोयल, कपिश कुमार, मुकेश कुमार, यतेंद्र कुमार, प्रीति गोरख, लक्ष्मी, वंदना भदौरिया, भावना, संध्या, सौरव, नेहा, पूनम, रंजीत आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अखिलेश यादव

इस खबर को शेयर करें: