Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा (9) के छात्र आयुष यादव ने बच्चों के लिये स्मार्ट डाइपर तैयार किया ये डाइपर बच्चों को कई तरह के इन्फेक्शन से बचाएगा आयुष ने बताया हमने स्मार्ट डाइपर में कॉटन रुई से बना नैनों चिप लगाया है ज़ो पूरी तरह से वायरलेस है l नैनों चिप की खास बात ये है की  जब तक बच्चे का डाइपर गिला नहीं होता ये काम नहीं करता है l इससे रेडिएशन 0% होजाता है l हमने बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रख कर तैयार किया है  (स्मार्ट डाइपर) में लगा नैनों चिप को धुला भी जासकता है क्यों की ये वाटरप्रुफ है l 

इसे चार्ज करने की जरुरत नहीं है l इसमें लगे बटन सेल 1,2,  महीनें तक काम कर सकतें है और जब भी सेल को चेंज करना हों तों इसके सेल बाजार में 2 से 3 रुपये में मिल जाते है l आइये जानते है स्मार्ट डाइपर में लगा नैनों चिप कैसे काम करता है l डाइपर में लगे नैनों चिप सेंसर का एक रिसिवर होता है जिसे रूम के अंदर किचन में या 40 मीटर के रेंज मे कहीं भी रख सकतें है l  जैसे बच्चें का डाइपर गिला होगा डाइपर में लगा सेंसर चिप एक्टिवेट हों कर घर में रखें रिसिवर तक सिग्नल भेजता है जिससे रिसिवर में लगा रेड एंडीकैटर ऑन हों जाता है और अलार्म बजने लगता है l 

डाइपर ट्रांसमीटर रिसिवर का रेंज घर में तक़रीबन 30, से 40, मीटर होगा इसे और भी बढ़ाया जासकता है l आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सुबीना चोपड़ा ने बताया हमारे स्कूल में जूनियर कलाम इन्नोवेशन सेंटर है जिसमें बच्चें अपने इन्नोवेटिव आईडिया पर शोध करतें है ऐसे बच्चों के छोटे -छोटे आईडिया से आने वाले दिनों में  विज्ञानं के क्षेत्र में देश को नई  दिशा मिलेगी l स्मार्ट डाइपर को बनाने में : ट्रांसमीटर रिसिवर, इंडिकेटर, अलार्म, रुई, 3, वोल्ट बैटरी , डाइपर, की मदद से 6 दिनों में तैयार किया गया है।

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: