![Shaurya News India](backend/newsphotos/1666076107-WhatsApp Image 2022-10-17 at 23.16.05.jpeg)
वाराणसीः लोहता में वाराणसी मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार बृहद साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. जिसमें रोड की सफाई नाली की सफाई झाड़ी की कटाई एवं सामाजिक व सार्वजनिक जगहों की सफाई प्राथमिक विद्यालय लोहता में महमूदपुर में सफाई का कार्य सचिन कुमार सिंह रामा शंकर वर्मा मोहम्मद मुस्ताक आदि लोग मौके पर उपस्थित थे.
स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाई जा रही है क्योंकि प्रदेश ही नहीं पूरे भारत को स्वच्छ और साफ रखना है जो कि प्रधानमंत्री मोदी का सांसद क्षेत्र वाराणसी विशेष रुप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागृत किया जा रहा है धानमंत्री मोदी का यह कहना है कि सबका साथ सबका विकास और सबका साथ विश्वास और स्वच्छता अभियान पूरे भारतवर्ष में चलाया जाएगा.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता