Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः गंगा की अविरल धारा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठन एवं स्थानीय लोग आगे आकर गंगा की स्वच्छता में अपना योगदान देते हैं। उसी कड़ी में आज जीवनदायिनी माँ गंगा और उसके आसपास के घाटों को स्वच्छ करने के लिए एनडीआरएफ वाराणसी, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, जल पुलिस और नगर निगम के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर गंगा की स्वच्छता और घाटों की साफ-सफ़ाई में अपना योगदान दिया। यह कार्यक्रम दशाश्वमेध घाट, प्रयाग घाट, डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट, शीतला घाट, अहिल्याबाई घाट आदि प्रमुख घाटों पर चलाया गया, जहां पर श्रद्धालुओं का आगमन बड़ी संख्या में होता है। सभी एजेंसियों ने घाटों एवं गंगा जी में उतर कर कचरे को साफ किया इसके साथ ही घाटों पर स्नान-ध्यान करने आए लोगों को घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया। टीमों द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई कि मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगाने लाखों श्रद्धालु इतनी आस्था से देश-विदेश से घाटों पर आते हैं और काशी की सुंदर एवं अलौकिक छवि साथ लेकर जाते हैं। इसके लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम गंगा एवं घाटों को स्वच्छ एवं निर्मल रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

आज के स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर श्री मुथा अशोक जैन, अतरिक्त पुलिस आयुक्त श्री एस. चिनप्पा, एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री असीम उपाध्याय एवं उनकी टीम, जल पुलिस प्रभारी और नगर निगम के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के इस अभियान में अपना सफल योगदान दिया।

इस खबर को शेयर करें: