![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656757787-vlcsnap-2022-07-02-16h02m29s616.png)
वाराणसीः प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव के रुप में मोदी सरकार 0.2 में ब्लाक आराजीलाइन के परमपुर गांव का चयन किया गया है. पीएमओ की ओर से इस पर मुहर लगा दी गई है. इसी क्रम में ग्राम सभा परमपुर नरईचा आदर्श गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस स्वच्छता अभियान में राम आसरे टीम लीडर के साथ मुन्नालाल, जितेंद्र कुमार, कांटा प्रसाद, संजय कुमार, धीरज कुमार, विनोद कुमार पंचायत के आदेशा अनुसार न्याय पंचायत राम सिंहपुर विकास खंड आराजी लाइन की सभी टीम के लोग शामिल रहे.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता