Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः चक्रपुष्पकरणी कुंड, मणिकर्णिका  घाट  से लेकर रामघाट तक स्वच्छता अभियान चला,इसी क्रम में आज श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास  व   95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं विशाल टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वधान में बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया.

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन ने वहां पर उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किये कि   गंगा नदी के कायाकल्प सुधारने के लिए सभी हितधारकों, व श्रद्धालुओं को जन भागीदारी अति आवश्यक है गंगा हमारी मां है और इसे स्वेच्छ और साफ़ रखना हम सभी का फ़र्ज़ है तथा कार्यक्रम के विशिष्टअतिथि श्री सुधीर कुमार समाज सेवी एवं योगी योगेश्वर काल भैरव मंदिर परिवार एवं  योग प्रशिक्षक सीआरपीएफ पुलिस थे।


सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ने  ने बताया कि सभी 84 घाटों व गंगा की सफाई के लिए समर्पित सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किये श्री अनिल कुमार सिंह हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सभी को शपथ दिलाई घाटों के पुजारियों एवं नाविकों तथा दर्शनार्थियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किए।


इस अवसर पर निरीक्षक दीपक कुमार ,पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, विष्णु कांत त्रिपाठी,मनीष यादव एवं गंगा विचार मंच के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, शिवांगी पांडेय, रेनू जायसवाल, रेनू आचार्य, भावना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के यूपी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वच्छताकर्मियों की उपस्थिति रहीं।


 

इस खबर को शेयर करें: