वाराणसीः काशी खंड के अनुसार गंगा अवतरण से पहले अस्तित्व वाले मणिकर्णिका घाट व चक्र पुष्करिणी कुंड की मंगलवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई की. मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा किनारे से एवं चक्र पुष्करणी कुंड पर जमा मिट्टी पर पड़ी अनेकों सामग्रियों को बाहर निकाला. कार्यदायी संस्था से चक्र पुष्करिणी कुंड पर जमा मिट्टी को साफ करने का आग्रह किया गया. उपस्थित नागरिकों को कपड़े पूजन सामग्री आदि का विसर्जन करने के लिए मना किया गया. स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने की अपील की गई.
' गंदगी है तो बीमारी है , सफाई है तो स्वास्थ्य है' का संदेश दिया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मणिकर्णिका तीर्थ और चक्र पुष्करणी कुंड की महिमा पृथ्वी के सभी तीर्थों की तुलना में श्रेष्ठ है. काशी खंडोंक्त में वर्णित यह क्षेत्र धार्मिक आस्था और पर्यटन का भी केंद्र बिंदु है इसलिए साफ सफाई बहुत जरूरी है. कहा कि शवदाह करने आए लोगों से भी तीर्थ की स्वच्छता बनाने रखने की अपील है. आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजक बीना गुप्ता, बब्बू महाराज, टुल्लू मांझी शादी शामिल रहे.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी