Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को  सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक के  अगुआई में  एवं  अनिल कुमार बृक्ष  कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया के नेतृत्व  में आज अस्सी घाट से लेकर नगवा,जगन्नाथ मनिंदर के कैम्पस व आसपास बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लोगों ने अस्सी घाट से लेकर नगवा,जगन्नाथ मनिंदर के  कैम्पस व आसपास के  गली, मोहल्ले में  जाकर विधिवत साफ सफाई किया और जहां पानी लगा था वहां चूना का छिड़काव भी किया गया. साथ ही साथ डेंगू मच्छर से बचने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया गया.

   इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को अपने घर के आसपास गली, मोहल्ले, चौराहों, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करने के लिए जागरूक किए. विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे.


संचालन एवं संयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वक्षता,जल संरक्षण, वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किए.साथ ही साथ वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को शपथ भी दिलाए.

इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के उमाकांत ओझा उप कमांडेंट तथा प्रवीण सिंह साथ में तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा जग्गनाथ ओझा, विपिन ओझा, मिठाई लाल यादव, डॉ दिनेश चंद्र अरोड़ा, धर्मेंद्र यादव, शिवम गुप्ता, अनूप यादव, मनीष शर्मा, रोहित साहनी, शिवम पांडेय, कृष्णा पांडेय, नौमित त्रिपाठी, अनिल पाठक, कृष्णा पांडेय, पवन पांडेय एवं नगर निगम की अपर्णा वाजपाई ,सरिता यादव की पूरी टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

 


 

इस खबर को शेयर करें: