Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : इस बार 28 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। 29 अक्टूबर को खरना मनाया जाएगा। 30 को अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य देव को व्रती अर्घ्य देंगे। 31 अक्टूबर को उदीयमान यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन हो जाएगा।

वहीं, पूजा को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए
वाराणसी के रामनगर बलुआ घाट पर नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से साफ सफाई एवं उचित व्यवस्था कराया गया। यह कार्य मुन्ना निषाद सभासद भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 65 पुराना रामनगर द्वारा किया गया।

कोरोना की वजह से इस बार दो साल बाद पूरे उल्लास से छठ मनाया जाएगा। छठ को लेकर बाजार के साथ ही घाटों तक पर चहल-पहल शुरू हो चुकी है। पर अब भी बिहार के कई जिलों में घाटों की सफाई अधूरी पड़ी है।

हालांकि पटना के घाट पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और यहां छठ व्रतियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।

इस खबर को शेयर करें: