नरायनपुर (मिर्जापुर) आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी नरायनपुर मे रविवार को महिला सशक्तीकरण के तहत रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दुलहन सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अनीता जायसवाल को प्रथम पुरस्कार स्वरुप शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट विजय कुमार चौरसिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ब्यक्ति अपने जीवन मे छोटा संकल्प ले तो अवश्य पूरा होगा जिससे उसका विश्वास भी बढेगा।उन्होने कहा कि जहां महिला का सम्मान होता है वही प्रगति ,सुख शांति व विकास होता है।कहा आइडियल आप को बनना होगा तभी आपका परिवार व समाज आइडियल बन पायेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व मानसी का नृत्य के माध्यम से सरस्वती बंदना से हुआ।अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेटकर व माल्यार्पण कर किया गया। आयोजक नंदलाल सेठ व सीमा वर्मा ने आगन्तुक अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार ब्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन सिप्रा दीक्षित ने किया ।
इस दौरान वरिष्ट पत्रकार श्यामदास जायसवाल,दिब्य प्रकाश त्रिपाठी, योगेश गांधी,नीलम गांधी,कन्हैया लाल यादव,दुखहरन सेठ,रंजना जायसवाल,आदेश जायसवाल,रवि सेठ ,छोटू जायसवाल,मनीष अग्रहरी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।