वाराणसीः रामनगर पंचवटी लंका मार्ग छतिग्रस्त होने से आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब है कि नो एंट्री लगने के बाद भारी वाहनों को भी पीएसी से मोड़कर दुर्गा मंदिर पंचवटी होते हुए विश्वसुंदरी पुल निकाल दिया जाता है बताते चलें कि रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया आने जाने के लिए भी हजारों की संख्या में लोग इसी मार्ग से आते जाते है मार्ग छतिग्रस्त होने से आये दिन दुर्घटनाओं की संभावना भी रहती है ट्रक एवम ट्रैक्टर अक्सर पलट जाया करते है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है रामनगर की विश्व प्रसिद्व रामलीला भी शुरू होने वाली है रामनगर की प्रमुख लीलावों का मंचन भी इसी एरिया में होता है !
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग एवं मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर उक्त मार्ग के मरम्त कराने की मांग की है.
रिपोर्ट- संतोष अग्रहरि