Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 मझगवाँ |सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मझगवाँ विगत दिनों से अपने कृत्यों के द्वारा समूचे प्रदेश की जुबान में में छाया हुआ है

 

।मामले ऐसे की कभी चिकित्सको के द्वारा शराब खोरी की जाती है तो कभी भवन निर्माण के नाम पर राशि का बन्दर बाट किया जाता है।

 

इस बार जो मामला प्रकाश में आया है वह और भी हैरतंगेज है।आरोप है कि अस्पताल में रात्रि ड्यूटी में जो नर्श होती है उनके द्वारा मरीजो से अवैध वसूली की जाती है और इस बात का आरोप अस्पताल में भर्ती मरीजों के द्वारा ही लगाया गया है।


जानकारों के मुताबिक विगत रात्रि स्टाफ नर्स प्रिया पटेल एवं नेहा कुशवाहा की ड्यूटी थी जिन्होंने खुशी के नाम पर जबरन मरीजो से पैसे लिए।स्थानीय समाजसेवी शालिग जैसवाल के अनुसार एक महिला बेहद आदिवासी गरीब परिवार से है

जिसके पास केवल 450रूपए मिलने पर पुरे पैसे ले लिए गए,नौबत यह थी की महिला के पास चाय बिस्किट तक के पैसे नहीं थे जिसका इंतजाम शालिग के द्वारा करवाया गया,

अब सवाल यह है की क्या मझगवां की यह दशा कभी सुधर पायेगी या यूँ ही खुशी के नाम पर सैलरी पाने वाले कर्मचारी गरीबो की जेब पर भी डांका डालते रहेंगे 

         

रिपोर्ट रामेंद्र

 

इस खबर को शेयर करें: