वाराणसीः आदमपुर जोन के अंतर्गत साडीयों के बड़े व्यापारी छवि रूपा के तीन भवनJ8/98+J8/98A+J8/98B में गृह कर कि लगभग 15 लाख से ऊपर की टैक्स चोरी की शिकायत कर निरीक्षक प्रमोद उपाध्याय द्वारा किए जाने पर पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया गया.
इन फर्म के मालिक पर आरोप था कि यह लोग निरीक्षक को एरिया मेजरमेंट करने से मना करते हैं. प्रथम दृष्टिता में पाया गया कि वर्ष 2004 से हेलो रेसोडेंशियल टैक्स केवल देते हैं जबकि काफी वर्षों से साड़ी एवं जरी का व्यवसाई कार्य करते हैं. मौके पर भवन स्वामी ने अनुरोध किया कि मैं स्वयं 3/4 दिनों में स्वेकर प्रणाली के अंतर्गत अपना क्षेत्रफल लिखित रूप से शपथ पत्र सहित दूंगा.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी