वाराणसीः BLW के जलालीपट्टी गुरुद्वारा के पास दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुक्रवार को समापन. यह कार्यक्रम चतुरेन्द्र नाथ आर्य सिंह (बाबू) व जानवी आर्य सिंह के नेतृत्व में किया गया.
इस अवसर पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर संगीतमय अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया और श्रद्धालुओं द्वारा दो दिवस तक संगीतमय अखंड रामायण पाठ का वाचन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन हवन पूजन कर महा आरती की गई। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें अधिकाधिक संख्या में भक्तजनों ने पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया।
संगीतमय संध्या में प्रस्तुत गीत एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा गीत से पूरे नगर वासियों के लोगों को ओतप्रोत कर समा बांधा दिया। श्रद्धालु इन गीतों को सुनकर धर्म धन्य से झूम उठे।
इस मौके पर गजेन्द्र नाथ आर्य सिंह, राजकुमारी आर्य सिंह, शबीना, ईशू, साहिबा, मंथन, अंजलि, सूरज, विशाल, मोहन, राहुल, आदि लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर