Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः जिले के गरीबों बेसहारा लोगों के मसीहा सामाजिक चिन्तक कामरेड काशीनाथ कुशवाहा उम्र लगभग 90 वर्ष  का आज हृदय गति रुकने से निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कामरेड काशीनाथ बरहज विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधानसभा के प्रत्याशी रहे. कठिन परिश्रम गरीबों के साथ दलितों की आवाज बनकर क्षेत्र की सेवा करते रहे, लेकिन लखनऊ की पंचायत में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ.

बरहज विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ की पंचायत के सरीखे प्रतिनिधित्व करने का भरपूर अवसर मिला. जनता के साथ जनता की आवाज बन कर बरहज विधानसभा में विधायक तरीके से लोगों के दुख सुख में बने रहते थे। उनके अभिन्न मित्रों में बरहज विधानसभा निवासी लोक सभा देवरिया पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जयसवाल इन से सलाह मशवरा किया करते थे। बरहज के सामाजिक सचेतक काशीनाथ कुशवाहा आज लगभग 1 वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे लंबी आयु पूरा करने के बाद हृदय गति रुकने से सोमवार को 10:00 बजे काशीनाथ कुशवाहा रूपी शरीर को आत्मा ने त्याग दिया.
शरीर आत्मा बिहीन हो गई. उक्त की सूचना क्षेत्र में बहुत तेजी से फैली सूचना पर क्षेत्र के सम्मानित सामाजिक और दबे कुचले लोग जिनकी आवाज बनकर बरहज विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते थे पहुंचे. पहुंचने पर सबकी आंखें नम दिखी . शरीर को पैतृक निवास से रीति-रिवाजों के साथ कंधे के बल गांव के लोगों ने सरयू घाट बरहज कटइलवा ले गए जहां पर पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जायसवाल तथा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान नगरपालिका पंचायत के प्रत्याशी श्यामसुंदर जयसवाल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय कुशवाहा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज कुशवाहा अनिल कुशवाहा  पुरुषोत्तम कुशवाहा मनु मौर्या सत्येंद्र बौद्ध रामाश्रय बौद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर देवरिया खास के महंत परमात्मा दास शहीत हजारों लोगों की भीड़ सरयू तट पर जमी  रही छोटे पुत्र अरविंद कुशवाहा ने मुखाग्नि देकर शरीर को पंचतत्व में विलीन कर दिया ।तथा  लाल झंडे में सरयू घाट पर पर पहुंची.
पार्थिव शरीर को देखकर क्षेत्र के लोग चकाचौंध हो गए. मुखाग्नि देने के बाद पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जायसवाल  ने  घाट पर एक बहुत बड़ा शोक सभा का आयोजन किया. तथा यह कहा गया कि गरीबों के मसीहा अब नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ शिवप्रताप कुशवाहा
 

इस खबर को शेयर करें: