चंदौली/डीडीयू नगरः स्थानीय कैलाशपुरी मोड़ के पास स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान प्रांगण में राष्ट्र सेविका समिति का गुरु पूजनोत्सव सम्पन्न हुआ. ज्ञात हो कि राष्ट्र सेविका समिति भारत की स्त्रियों की एक संस्था है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही दर्शन के अनुरूप कार्य करती है, किन्तु यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला शाखा नहीं है.
आयोजित कार्यक्रम के दौरान गुरूपूजन सहित महिला स्वयंसेविकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को भव्यता प्रदान की. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए प्रांत प्रमुख डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला इसके अलावा राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी.
उन्होने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि हरित क्रांति के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं. जिससे हमारी धरा पुन:जीवंत रूप धारण कर हमे उर्जापूर्ण नया जीवन प्रदान करने हेतु जागृत हो सकेगी. विशिष्ठ अतिथि के रूप मे प्रांत शारीरिक प्रमुख कविता रानी ,जिला कार्यवाहिका पुष्पा मिश्रा मौजूद रहीं.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर कार्यवाहिका सुषमा मिश्रा ,जिला संपर्क प्रमुख अनिमा पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में मातायें व बहने उपस्थित रहीं. अंत में उपस्थित स्वयंसेविकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा तुलसी का पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुभा जायसवाल ने किया.