बिहारः नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है. इसे लेकर राजनीतिक पारा हाई है. प्रत्याशी नॉमिनेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि, इस बार पातेपुर को भी नगर पंचायत घोषित कर दिया गया है, जिससे यहां भी राजनीति चरम पर है.
प्रत्याशी महुआ अनुमंडल में पहुंच रहे हैं और नामांकन करा रहे हैं. इसी बीच पातेपुर से चेयरमैन पद के लिए युवा उम्मीदवार सनोज पासवान ने भी अपना नामांकन कराया, जिनके समर्थन में पातेपुर महंत बाबा विश्वमोहन दास जी उतर गए हैं.
रिपोर्ट- जलज कुमार