Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनो ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की. इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.

गोष्ठी में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि कलाम साहब का मिसाइल ढूंढ़ना काफ़ी मुश्किल है. उन्होंने बचपन की जिंदगी गरीब के आँगन से अख़बार के हाकर के रूप से शुरू किये. गरीबी में शिक्षा ग्रहण करना उनके लिए मुश्किल भरा काम था. विलक्षण प्रतिभा के धनी कलाम साहब को कामयाबी खुद चूमने के लिए बेताब रहती थी.

 उन्होंने १९७४ व १९९८ में परमाणु परीक्षण में मुख्य भूमिका निभायी थी. वे १९६२ भारतीय अनुसंधान संगठन से जुड़े रोहिणी उपग्रह को उन्होंने पृथ्वी से जोड़ा. उनका अग्नि, पृथ्वी आदि के निर्माण में प्रमुख योगदान रहा. वे अपने प्रतिभा के बल पर राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर भी रहे. उनकी सादगी हमेशा लोगों के दिलो में जीवंत रहेगी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता, दशरथ चौहान, राकेश सिंह, नेहाल अख़्तर बाबू, कमरूल बारी, संजय मिश्रा, आफ़ताब पप्पू, अनवर सादात, मारूफ अंसारी, मु • नईम, मृत्युंजय शर्मा, रमेश सिंह रामा, सेवा लाल गुप्ता, संजय जायसवाल, नियाज़ अंसारी, फिरोज खान, इमरान, राजेश पासवान, आदि लोग थे.
 

इस खबर को शेयर करें: