![Shaurya News India](backend/newsphotos/1682151197-WhatsApp Image 2023-04-22 at 1.13.56 AM.jpeg)
वाराणसीः इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक ईद का पर्व है, माहे रमजान खत्म होने जा रहा है. सऊदी अरब में ईद का चांद दिख गया है, वहीं भारत में 22 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है. ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है. इसी कड़ी में वाराणसी के वार्ड नं 12 रामनगर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी किरन शर्मा व उनकी बहन पूर्व चेयरमेन रेखा शर्मा ने मस्जिद के बाहर खड़े होकर सभी मुस्लिम बहन व भाइयों को ईद मुबारक बाद दी, साथ ही बहनों को गले लगाया और वहीं मौजूद बुजुर्गों का पैर छुकर आशीर्वाद प्राप्त की.