Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर/चुनारः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया. इसी क्रम जिले के चुनार में अग्निपथ के विरोध में शिव कुमार सिंह पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व चुनार विधानसभा के कचहरी में योजना के खिलाफ कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया.  

केंद्र सरकार ने घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परम्पराओ ओर लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश मे व्यापक गुस्सा ओर विरोध हो रहा है. केंद्र सरकार ने बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है. उससे बड़ी संख्या में तमाम युवक नाराज़ है. जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे. भारतीय राष्टीय कांग्रेस ने हमारे राष्टीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरव पूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया.

चुनार नगर कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य गुप्ता , चुनार नगर अध्यक्ष मंसूर अहमद , सभासद राजू यादव , सर्वेश सोनकर धनुधारी यादव , प्रतीक त्रिपाठी डबलू मिश्रा ,अख्तर अली ,नियाज़ खान , गुलाब चंद्र पांडे, मंसूर अहमद, राजेश मिश्रा ज्योति, आदित्य गुप्ता पदयात्री, तुलसीदास गुप्ता, मार्कंडेय पाठक, सूर्यभान पटेल, महेंद्र पटेल कैलाश प्रजापति, प्रभु नाथ त्रिपाठी, श्यामधर उपाध्याय, अख्तर भाई प्रदीप त्रिपाठी, धनुधारी यादव, राजू यादव, बब्बू पाठक, गुलाब मिश्रा, लव-कुश भारती, शमसुद्दीन, वह क्वेश्चन माताएं बहने और सभी सम्मानित कांग्रेस जन सहित भारी संख्या में उपस्थित थे.


 

इस खबर को शेयर करें: