वाराणसीः डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, बढ़ते मामले के बीच लापरवाही को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने सीएमओ संदीप चौधरी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. अजय राय ने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस के दौर में इंजेक्शन की कमी थी ठीक उसी तरह आज प्लेटलेट की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है. प्राइवेट अस्पताल मरीजों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं, सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं और आम जनता को सारी समस्या झेलनी पड़ रही है.
ऐसे में उनका मानसिक और आर्थिक दोनों प्रकार से शोषण किया जा रहा है. पूर्व विधायक अजय राय ने मांग की कि सभी की नियमित जांच की स्थिति स्पष्ट की जाए. जिससे डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.