वाराणसीः यूपी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी के 15 वार्ड के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज यानी शुक्रवार को जारी कर दी है. इस सूची में 21 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कांग्रेस ने टिकट की घोषणा कर अपनी बढ़त बनाने की कोशिश की है. इन 21 उम्मीदवारों में से 8 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. यानी पार्टी ने एक बार फिर महिलाओं को प्राथमिकता दी है.
बिंदूमाधव, जलालीपुरा, ओंकालेश्वर, जोल्हा दक्षिणी, कमलगढ़हा, राजघाट, ककरमत्ता और लल्लापुरा कलां सीट से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इनमें से छह सीटों पर मुस्लिम महिला को मौका दिया गया है. कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा और भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. पहले चरण में चार मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी.