Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को ई डी के माध्यम से वर्ष 2016 में समाप्त एक मामले में फसाए जाने के कुचक्र के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कैम्प कार्यालय से भारी संख्या में कांग्रेसजनो ने बाहो में काली पट्टी बांधकर जलुस निकालकर मोदी, ई डी मुर्दाबाद की नारे बाजी करते राजीव गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त किया.

इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा पिछले सात–आठ साल से देश की तमाम एजेंसियों को एक ही लक्ष्य दिया गया है कि कैसे विपक्ष की आवाज को दबाया जाए. महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, सेना, सुरक्षा और कृषि जैसे देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तमाम एजेंसियों का खुलेआम राजनीतिकरण हो रहा है , केंद्र सरकार पर तानाशाही इतनी हावी है कि अपने विरुद्ध उठने वाली हर आवाज को षड्यंत्र से कुचलना चाहती है. सत्ता का गलत उपयोग कर भाजपा ने पुनः अपने अहंकार का परिचय दिया है. परंतु भाजपा के हर कुचक्र के विरुद्ध हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा.

कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्याग्रह का अस्त्र दिया. भारत को गुलाम बनाए रखने के अंग्रेजों के दुराग्रह के खिलाफ सत्याग्रह एक अस्त्र बना. आज संसदीय लोकतंत्र संवैधानिक प्रणाली, बहुदलीय व्यवस्था खतरे के दौर में हैं। संसद में बहस होने नहीं दी जा रही है. राष्ट्रपति जी को अर्जी लगाना चाहते हैं तो वहां भी रोका जा रहा है। आज सोनिया जी को तीसरे दिन ईडी के सामने गयी है. देश भर के कांग्रेसजनों को आज तीसरे दिन भी हमको सत्याग्रह के अस्त्र का उपयोग करना पडा. अंग्रेजों के राज से चली आ रही सत्याग्रह की परंपरा अंग्रेजों के डुप्लीकेट राज में भी जारी रहेगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता, दशरथ चौहान, राकेश सिंह, नेहाल अख़्तर बाबू, कमरूल बारी, संजय मिश्रा, आफ़ताब पप्पू, अनवर सादात, मारूफ अंसारी, मु • नईम, मृत्युंजय शर्मा, रमेश सिंह रामा, गुफरान खान सेवा लाल गुप्ता, संजय जायसवाल, नियाज़ अंसारी, फिरोज खान, इमरान, राजेश पासवान, मोहम्मद आलम आदि सम्मिलित रहे.

इस खबर को शेयर करें: