अमेठीः कानपुर की आग अमेठी तक पहुंची,मां बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रर्दशन किया. जनपद मुख्यालय गौरीगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. कानपुर में मां बेटी की जलकर हुई हत्या को लेकर अमेठी में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर सरकार के विरोध नारे लगाए गए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की तानाशाही (बुलडोजर) के दम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सरकार पर जमकर हमला बोला विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया.
रिपोर्ट- हंसराज सिंह