Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश अयोध्या कांग्रेस की महानगर कमेटी राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.  रोज 2 वार्ड में कांग्रेसी राहुल की संदेश को पहुंचा रहे हैं इसी कड़ी में आज अयोध्या के विशिष्ट कुंड  में कांग्रेस की महानगर कमेटी के पदाधिकारी तथा मेयर पद की आवेदक प्रमिला राजपूत कंचन दुबे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल सहित तमाम पदाधिकारी आज लोगों से मिलकर राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाया.


 इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मेयर पद प्रत्याशी की आवेदक प्रमिला राजपूत ने कहा कि आज इस जनपद की ही नहीं पूरे प्रदेश की स्थिति भयावह हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस गली जा रहे हैं हर आदमी समस्याओं से जूझता दिखाई दे रहा है. जिसका ना कोई समाधान है ना उस समस्या को कोई सुनने वाला है. हर तरफ अफरा-तफरी है आज जनता यह सोचने पर मजबूर है कि हम कहां जाएं और किससे अपनी समस्या को कहें और कौन करेगा मेरी समस्या का निदान वही मीडिया से बात करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि बीजेपी ही इस देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है जिस दिन यह सरकार चली जाएगी आधे से ज्यादा समस्या तो यूं ही खत्म हो जाएगी.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: